डेढ़ सौ लीटर अवैध illegal कच्ची शराब liquor जब्त

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस Kotwali police ने आज मुखबिर की सूचना पर राजघाट मुक्तिधाम Muktidham के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार Arrest कर 150 लीटर अवैध कच्ची शराब Liqour जब्त की है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि भगवती प्रसाद मांझी, निवासी भीलपुरा, काफी दिनों से अवैध कच्ची शराब का धंधा कर रहा है, जो अभी सफेद प्लास्टिक के 15 लीटर वाले कुप्पों में शराब भरकर बेचने के लिए अन्यत्र जाने की तैयारी में है।

पुलिस ने बिना देर किए बताए गए स्थान की घेराबंदी की और उसे पकड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपी झाडिय़ों की आड़ में बैठा हुआ था। उसके पास 8-10 प्लास्टिक की कुप्पियां रखी थीं, जब पुलिस पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम भगवती प्रसाद और भुल्लू पिता कन्हैयालाल मांझी, उम्र 42 साल, निवासी दुर्गा चौक भीलपुरा, होशंगाबाद बताया। उसके पास से 10 केन में हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब मिली। प्रत्येक केन में करीब 15 लीटर शराब थी। जब्त शराब की कीमत 15000 रुपए बताई गई है। कार्रवाई में कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान, एसआई रामप्रसाद कवरेती, प्रधान आरक्षक रघुनंदन, आरक्षक महेंद्र गौर, शैलेंद्र, सुनील नागले और चालक भागवत का योगदान रहा।

 

एसएनजी SNG स्कूल के सामने से अवैध शराब Illegal liquor जब्त

होशंगाबाद। एसएनजी स्कूल SNG School के सामने से कोतवाली पुलिस Kotwali Police ने बजरिया निवासी एक युवक से अवैध शराब Illegal liquor जब्त कर उसे गिरफ्तार Arrest किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इकबाल खान पिता अब्दुल खान 27 वर्ष, निवासी राजमहल होटल के पीछे बजरिया होशंगाबाद Hoshangabad को 22 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार Arrest किया।उसके पास से जब्त शराब की कीमत 1150 रुपए बतायी जा रही है। उधर सोहागपुर पुलिस ने भी रानी पिपरिया मोड़ के ढाबे से संतोष पिता सेठ सिंह पुरविया 35 वर्ष, निवासी रानी पिपरिया को गिरफ्तार कर उससे 11 सौ रुपए कीमत की 16 पाव देसी शराब जब्त की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!