इटारसी। सोमवार को रात लगभग 8:00 बजे ओवर ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
जिस बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएफ 4126 पर युवक सवार था उस बाइक का आरटीओ रजिस्ट्रेशन कल्लू बलकोरे पिता श्यामलाल निवासी सेमरी खुर्द के नाम पर है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक ट्रक नंबर आर जे 11 जीबी 2490 के चालक द्वारा चक्कर मारना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही यातायात प्रधान आरक्षक मदन यादव, राम नारायण राजपूत ने भागते हुये ट्रक को पथरौटा नहर के पास पकड़ा। ट्रक चालक को थाने लाया गया।
मृतक लाया था कल्लू का वाहन
मृतक का नाम सुभाष मेहरा निवासी गोंडी मोहल्ला सेमरी खुर्द डोलरिया बताया जा रहा है। घटना की सूचना उसके परिजनों को मिल चुकी है। मृतक ग्राम कोटवारी करता है। वह गांव के कल्लू का वाहन लेकर इटारसी आया था।