जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई

Post by: Rohit Nage

Passengers please pay attention! Half a dozen trains on this route will remain cancelled, know the situation before travelling.

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Jabalpur-Coimbatore-Jabalpur Weekly Express Special Train) के चलने की अवधि को पुन: बढ़ाया गया है।

गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 06 अक्टूबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 09 अक्टूबर 2023 तक चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 29 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 02 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इसे पुन: क्रमश: 06 अक्टूबर 2023 तक तथा 09 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाया गया है। इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने से जबलपुर (Jabalpur), नरसिंहपुर (Narsinghpur), गाडरवारा (Gadarwara), पिपरिया (Pipariya), इटारसी (Itarsi) एवं हरदा (Harda) स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!