महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा सचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद के सहयोग से इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा तवा पर्यटन स्थल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगल भवन तवा में किया गया।

उक्त कार्यशाला का उद्घाटन मदन रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के परियोजना प्रबंधक ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके किया। प्रशिक्षण में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया की मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार की कौशल वर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिलाकर पर्यटन स्थल में रोजगार से जोडऩे के साथ-साथ पर्यटन स्थल को महिला पर्यटक के लिए अनुकूल बनाने का पहल किया जा रहा है, जिसके माध्यम से तवा एवं आसपास के ग्रामों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।

इसमें महिलाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इसी परियोजना के तहत तवानगर की महिलाओं के लिए गाइड, बैग मेंकिंग, मिट्टी कला का प्रशिक्षण महिलाओं को देकर रोजगार से जोडऩे पर चर्चा की गई। अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा परियोजना के तहत महिलाओं को रोजगार से जोडऩे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि ललटाना एवं बांस के खिलौने बनाने का, आदिवासी संस्कृति का पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत करने का प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। तवा नगर के थाना प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि आप लोगों के लिए यह अच्छा मौका है, महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर रोजगार का अवसर मिलेगा।

तवा नगर में महिला हेल्पलाइन नंबर हर चौराहे पर लिखवाने का प्रयास कर जाएगा, मनोज ठाकुर ने बताया एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें तवानगर को भी शामिल किया। अंत में राहुल सरन पत्रकार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से संतोष कुमार कुमरे, पचायत सरपंच शिवनारायण धुर्वे तवानगर, जल संसाधन विभाग से बशारत खान, सुषमा प्रणाम, पार्वती दुबे, सत्यनारायण यादव, शशि यादव, हर्षिनी, प्रीति रानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!