इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय ( Kendriya Vidyalaya) क्रमांक-2 सीपीई (CPE) में भारत स्काउट(Bharat Scout)/ गाइड कब (Guide Cub)/बुलबुल (Bulbul) चतुर्थ चरण हीरक/पंख/गोल्डन ऐरो बैज (Arrow Badge Camp) कैंप 2022 का आयोजन विद्यालय प्राचार्य एवं वैन्यू डायरेक्टर (Venue Director) आरके रुद्र की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
तीन दिवसीय यह कैंप 23 अगस्त तक चलेगा। इस कैंप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल रीजन (Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhopal Region) के 20 केन्द्रीय विद्यालयों के 111 कब, 110 बुलबुल एवं 37 अनुरक्षक शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल हुए 7 कैंप के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर केजे सरवैया डिप्टी कमांडेंट सीपीई इटारसी (Deputy Commandant CPE Itarsi) एवं श्रीमती नम्रता सरवैया सीपीई इटारसी, श्रीमती मेघा आर रुद्र विशिष्ट अतिथि, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव एल टी गाइड उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन एवं भारत स्काउट/गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल (Lord Baden Powell)की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के स्वागत से अपना उद्बोधन प्रारंभ किया तथा कैंप में शामिल सभी कब/बुलबुल को सफलता हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं शुभकामनायें दी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा अपने वक्तव्य में सभी कब/बुलबुल को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शुभकामनायें दी गई। उदघाटन समारोह के अंत में श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव द्वारा कैंप का परिचय देते हुये सभी प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका संगीता आरसे ने किया।