इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित अंडर 15 एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल मैच खेला गया। पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद और सोहागपुर के मध्य हुआ पहला सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। पैरामाउंट क्लब ने 2-1 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पैरामाउंट क्लब के सौम्य परदेसी को प्रदान किया गया। आज का दूसरा अंडर 15 का सेमीफाइनल मैच नर्मदा एकेडमी होशंगाबाद एवं फाइटर बी के मध्य खेला गया। कल जो मैच होंगे वह पिपरिया विरुद्ध रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब दूसरा मैच गुरुकुल विरुद्ध नेशनल फुटबॉल क्लब के मध्य शाम 4 बजे प्रारंभ होगा।
आज मैच के मुख्य अतिथि एडीएमई अजय गंगवारे, विधायक प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज जैन, अशोक साक्कले, जयप्रकाश सचान, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओंकार, बाबूलाल बैरवा, भगवती वर्मा, संजय द्यापत, मेवालाल, दीपक पुरोहित, कमल, सुदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गौर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 8 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे एवं भोपाल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होंगे। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने कहा कि है प्रतियोगिता नया यार्ड में छोटे-छोटे खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कराई जा रही है।