इटारसी। भोपाल से रीवा के लिए निकली (20173) वंदे भारत एक्सप्रेस पर इटायाकलॉ और औबेदुल्लागंज के बीच बन रहे एक पुल का लोहे की रॉड का हिस्सा गिर गया। घटना में किसी यात्री को चोट की खबर नहीं है, अलबत्ता कई खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके भीतर तक लोहे की रॉड घुस गयी। सूचना के बाद रेलवे ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। घटना में ट्रेन के करीब चार कोच की खिड़कियां टूटी हैं।
बताया जाता है कि औबेदुल्लागंज के पास एक ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। दोपहर बाद करीब पौने चार बजे ट्रेन जब तेज गति से ब्रिज के नीचे से गुजर रही थी तो ट्रेन के ऊपर ब्रिज का लोहे का स्ट्रक्चर आकर गिर और कुछ निर्माण सामग्री भी गिरी। जिस वक्त घटना हुई वहां काफी तेज हवाएं चल रहीं थी। हालांकि घटना में किसी यात्री को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन यात्रियों में घटना के बाद से दहशत फैल गयी। राहत कार्य के बाद शाम करीब सवा पांच बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।