निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पटवारी को किया निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पटवारी को किया निलंबित

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए निर्वाचन संपादित कराने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

अनुविभागीय अकिधकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र 17 होशंगाबाद ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 138 सोहागपुर द्वारा एसएसटी नाका नर्मदा पुल नसीराबाद रोड पर पटवारी धर्मेन्द्र मेहरा की डयूटी लगाई गई थी। कतिपय कारणों से वे अपने डयूटी स्थान पर अनुपस्थित पाए गये। संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा गया।

पटवारी श्री मेहरा द्वारा इस संबंध में दिए गये उत्तर को संतोषजनक नहीं पाया गया। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उनका निलंबन तत्काल किया है। अनुविभागीय अकिधकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र 17 होशंगाबाद ने बताया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी धर्मेन्द्र निलंबित पटवारी का निलंबन अवधि में मुख्याल तहसील कार्यालय नर्मदापुरम ग्रामीण नियत किया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!