हरदा के लोग सिवनी मालवा अनुविभाग में चला रहे थे जुआ फड़, 10 जुआरी पकड़े

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिवनी मालवा अनुविभाग (Seoni Malwa Sub-Division) में हरदा (Harda) के जुआरियों की फड़ जमने पर शिवपुर पुलिस (Shivpur Police) ने कार्रवाई करते हुए दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 30 हजार रुपए जब्त होना बताया गया है। ये लोग अमलाड़ाकलॉ (Amaladakala) में नदी किनारे जुआ खेल रहे थे।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

थाना शिवपुर ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके मौके से गौरीशंकर पिता देवकरण भिलाला, ठाकुर लाल पिता अनोखीलाल, राजू पिता नर्मदाप्रसाद कहार, शरीफ खान पिता यूसुफ खान, मुश्ताक कुरैशी पिता वशीर कुरैशी, आकाश पिता गणेश कहार नर्मदापुरम, साबिर पिता गुलाब शाह बिच्छापुर, रोहित पिता राजू प्रजापति जैन मंदिर के पास हरदा, सोहेल पिता शहीद मंसूरी हरदा, रामशंकर पिता जगदीश प्रसाद पचोरी हरदा को गिरफ्तार कर उनसे नगदी 30000 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते एक कम्बल फड़ पर जब्त किये।

इस दौरान मौका पाकर जुआ फड़ संचालक राजकुमार सोलंकी निवासी उन्द्राकच्छ थाना टिमरनी एवं करतार राजपूत छीपानेर रोड हरदा एवं सतीश यादव वार्ड नं. 15 टिमरनी भाग गये। पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!