तवा किनारे प्यासे लोगों ने दिया पंचायत के सामने धरना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) किनारे बसे लोगों को पिछले तीन दिनों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है।पंचायत को जलकर देने के बाद भी जब पानी नहीं मिला तो सैंकड़ों लोग आज सड़क पर उतर आये और पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्राम पंचायत भवन के सामने पंच और अधिवक्ता भूपेश साहू के नेतृत्व में यहां के सैंकड़ों रहवासियों ने कई घंटे नारेबाजी की और अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel) को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत के रहवासियों की मांग है कि जब जलकर दे रहे हैं तो उनको पीने का पानी क्यों नहीं मिल रहा है? जो जलकर वे दे रहे हैं, वह पैसा कहां आखिर कहां जा रहा है। पंचायत भवन के सामने धरना देने वालों ने पंचायत के खिलाफ मुर्दाबाद और हमारी मांगें पूरी करो, नारे लगाये। दोपहर बाद मौके पर पहुंची अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पंच भूपेश साहू, राशिद खान, मुरारीलाल रघुवंशी, मनोहर सहगल, विनोद केवट, नासिर अली, सलीम खान, गगन, रामशंकर, मुकेश पठारिया, रंजीत सिंह चौहान, नारायण सिंह ठाकुर सहित गांव के आधा सैंकड़ा से अधिक लोग मौजूद थे।

IMG 20210916 WA0022

बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही
तवानगर के रहवासियों के इस आंदोलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सड़क पर धरना देकर बैठे आंदोलनकारियों की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करायी है।

वर्षों पुरानी हैं पाइप लाइन
दरअसल तवानगर में वर्षों पुरानी पाइप लाइनें हैं जो अत्यंत जर्जर हैं। इनके माध्यम से पेयजल की सप्लाई भी ठीक से नहीं हो पाती है। इसके अलावा पुरानी मोटरें हैं जिनको भी अपडेट करने की जरूरत है। करीब 40 साल पुराने मोटरें हैं जिनकी हॉर्सपॉवर क्षमता भी कम हो गयी है और बिजली विभाग में पुरानी शक्ति अनुसार ही बिल दिया जा रहा है। जो बिल पंद्रह से बीस हजार रूपए आना चाहिए वह 90 से 95 हजार रुपए आ रहा है।

IMG 20210916 WA0240

मांगें हैं नागरिकों की
जर्जर पाइपलाइन एवं मोटरों को बदलकर तवानगर में नल-जल योजना लागू की जाए जिससे बिल भी कम होगा और पानी भी मिलेगा। ग्रामीण जलकर दे रहे हैं, फिर पानी नहीं मिल पा रहा है। तवागन में नल कनेक्शन की संख्या 640 है और 60 रुपए प्रतिमाह जलकर जो पंचायत में जमा होता है, उससे कर्मचारियों का वेतन भी और मोटरों का मेंटेनेंस नहीं हो पाता है।

बीएसएनएल के लिए भी ज्ञापन
स अवसर पर ग्राम पंचायत में भारत संचार निगम (Bharat Sanchar Nigam) के नेटवर्क नहीं आने की समस्या को लेकर भी एक ज्ञापन तहसीलदार निधि पटेल को दिया गया। तहसीलदार को बताया कि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। कभी किसी इमरजेंसी में मोबाइल भी नहीं लग पाते हैं, पढ़ाई नहीं हो पाने से बच्चों की शिक्षा में बाधा आ रही है। एसडीएम के नाम दिये ज्ञापन में तवानगर में नेटवर्क की समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की मांग की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!