हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस में स्थायी रूप से डिब्बे बढेंग़े

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 17020/17019 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी तथा 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच स्थाई रुप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 19 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस में 22 फरवरी 2022 से 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का कोच जुडऩे लगेगा। गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 5 मार्च से तथा गाड़ी संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस में 8 मार्च 2022 से 01 शयनयान श्रेणी कोच के बदले 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच स्थाई रूप से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। इस प्रकार यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्री कार, 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!