इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 33 का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया सहित वार्ड के नागरिक मौजूद थे।
दरअसल, यहां पर एक ओपन जिम पार्क में लगाने की मांग पार्षद राजेश्री धूरिया द्वारा की गई थी। जिसके बाद यहां स्थान देखा गया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि परिषद की पहली ही पीआईसी में तय किया था कि जहां भी सार्वजनिक पार्क या स्थान मौजूद हैं, वहां पर मातृशक्ति के स्वास्थ्य, सेहत के लिए ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया गया था। उसी के तहत यहां वार्ड 33 में राठी कॉलोनी में ओपन जिम लगाई जाने के लिए स्थान देखा है।