होशंगाबाद। मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पद पर पीयूष शर्मा को पुनः निर्वाचित किया गया है। वे वर्तमान में भी इस पद का दायित्व संभाल रहे थे। मप्र के 22 मान्यता प्राप्त जिलों के सदस्यों ने होशंगाबाद के नर्मदा रिवर व्यू रिजॉर्ट में हुई निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया। एक बार पुनः पीयूष शर्मा पर सदस्यों ने भरोसा जताया है।
मप्र स्विमिंग एसोसिएशन (MP Swimming Association) की सामान्य सभा की वार्षिक बैठक नर्मदा रिसॉर्ट एंड रेस्टॉरेंट के सभाकक्ष में आज दोपहर हुई। बैठक में मप्र के 22 मान्यता प्राप्त जिलों से तैराकी संघ के पदाधिकारी प्रतिनिधि शामिल हुए। सर्वप्रथम मप्र स्विमिंग एसोसिएशन सभी जिलों से आए सदस्यों का अध्यक्ष ने स्वागत किया। सभी पदाधिकारियों ने विगत वर्षों में किये कार्य की सराहना की। पिछली बैठक की कार्यवाही का, विगत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन तथा आय-व्यय का अनुमोदन किया और आगामी बजट प्रस्तुत किया साथ ही आगामी वर्ष के लिए आडिटर की नियुक्ति की गई।
संघ के सचिव ने चुनाव की घोषणा की। निर्वाचन की सभी प्रक्रियाआंे के संचालन के लिए निर्वाचन अधिकारी बीआर पाटिल जिला एवं सत्र न्यायाधीष (सेवानिवृत) ने निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ की। निर्वाचन अधिकारी ने 14 अगस्त 2021 से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की जानकारी सभासदों को दी और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। बैठक में बलराज शर्मा उपाध्यक्ष भारतीय तैराकी संघ एवं सचिव पंजाब तैराकी संघ, प्रेक्षक के तौर पर शामिल हुए। मप्र शासन द्वारा नियुक्त जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल प्रेक्षक के रूप में शामिल हुईं।
निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी श्री पाटिल ने बताया कि पीयूष शर्मा मप्र स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव जयकुमार वर्मा तथा कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राठौर निर्वाचित किये गये हैं। उपाध्यक्ष पद पर पीएन गुप्ता, रविन्द्र दुबे, महेश खुराना, दिलीप जोशी, लोकेन्द्र सिंह राठौड़, सहसचिव पद पर रामकुमार खिलरनी, सीमांत द्विवेदी, राजेन्द्र उपाध्याय, सुनील पटेल, जोनल सेक्रेट्री रमेश व्यास, जमना पटेल, सचिन पाल, ओपी जगावत, सदस्य राजेश जोशी, अशोक मोदी, अनिल सक्सेना, कु.अनिता वर्मा, आशीष मेहता, गिरीश पालीवाल को निर्वाचित किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने विचार रखे।