इटारसी। भारतीय किसान संघ जिला होशंगाबाद राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तारतम्य में होशंगाबाद जिले में भी आंदोलन करेगा। इसके अंतर्गत 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे से होशंगाबाद के पीपल चौक पर संघ के बैनर तले किसान आंदोलन (Kisan andolan) करेंगे। जिला मंत्री उदय कुमार पांडे एवं जिला सह मंत्री रजत दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की महत्वपूर्ण मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।
होशंगाबाद जिला भी लगातार किसानों के बीच जाकर आंदोलन में आने की अपील कर रहा है। इसके अलावा भारतीय किसान संघ प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराएगा। आज भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने ग्राम भट्टी पहुंचकर किसानों से संवाद किया एवं आंदोलन में आने की अपील की।