इटारसी। प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार पॉलिथिन का प्रयोग बंद नहीं कर रहे हैं। प्रशासन समय-समय पर मुहिम चलाता है तो दुकानों पर बड़ी मात्रा में पॉलिथिन मिल ही जाती है। लेकिन, नगर पालिका के अधिकारी किसी अन्य काम में बिजी क्या हो जाएं, दुकानदार अपनी हठधर्मिता पर उतर जाते हैं। आज भी नगर पालिका ने एक दुकान से डेढ़ किलो पॉलिथिन जब्त कर उस पर जुर्माना किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में आज नगर पालिका के अमले ने बाजार क्षेत्र में पॉलिथिन प्रतिबंधों का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने निरीक्षण किया तो लगभग हर दुकान पर पॉलिथिन का प्रयोग होते पाया। सब्जी मंडी और फल बाजार में तो जैसे दुकानदार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं। ये ऐसा बाजार है, जहां हर रोज अभियान चलाएंगे तो पॉलिथिन मिलेगी। आज भारत टाकीज के सामने स्थित इंदौरी पोहा वाले की दुकान से डेढ़ किलो पॉलिथिन और प्लास्टिक की चम्मचें जब्त कर और उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी किया।