स्टेट हेंगर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दोपहर जनजाति महानायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में शामिल होने स्टेट हेंगर भोपाल पहुँचे। प्रधानमंत्री श्री मोदी का राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और वेटिंग इन मिनिस्टर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने अगवानी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोक चित्रकार पदमश्री भूरी बाई ने अपनी कलाकृति भेंट की।