किचिन में बैठा था जहरीला करैत सांप, पकड़कर जंगल में छोड़ा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे कालोनी नयायार्ड की डबल स्टोरी क्षेत्र के एक मकान के किचिन में भारत की अत्यंत जहरीली प्रजाति कॉमन करैत के दो सांप बैठे थे। सूचना पर सर्पमित्र रोहित यादव ने उनका रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रोहित यादव ने बताया कि रेलवे आवास न्यूयार्ड डबल स्टोरी से प्रमोद कुमार कुशवाहा ने रात्रि 10 बजे उनके रेलवे आवास के रसोई के कमरे के अंदर सर्प दिखाई देने की सूचना दी।

रोहित यादव ने रेलवे आवास पहुंच कर रसोई कमरे से कामन करैत प्रजाति के दोनों जहरीले सर्पों को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ा। रोहित ने बताया गया कि यह सांप कभी काट ले तो जान भी जा सकती है। कुछ दिन पहले ऐसे ही सांप ने इटारसी के पास एक गांव में एक बच्ची को काटा था उसकी मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने कहा कि कभी ऐसा सांप किसी के घर में हो तो उसे पानी वाला सांप समझकर पास न जाएं और कभी काटे तो तुरंत सरकारी अस्पताल इलाज कराने पहुंचें। यह सांप काले रंग का रहता है जिसके ऊपर सफेद धारियां होती हैं। इस सांप से दूरी बनाए रखें तुरंत सर्प मित्र को सूचना दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!