इटारसी। जिले में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान विभिन्न थाना अंतर्गत कई लीटर अवैध कच्ची और देसी शराब जब्त की गई है।
शिवपुर पुलिस ने ग्राम जाट गुड़ारिया में मगन पिता बलराम जोठे 60 वर्ष से पांच लीटर, ग्राम बसौनीकलॉ में सुरेन्द पिता रतन लाल 30 वर्ष, निवासी रावनपीपल के कब्जे से पांच लीटर, डोलरिया पुलिस ने मिसरौद तिराहा डोलरिया में अतुल पिता कुंदनलाल निमोदा 19 वर्ष, निवासी कजलास से चार लीटर, सिवनी मालवा पुलिस ने मनोरमा पति कालूराम पासी 55 वर्ष, निवासी धमाना के कब्जे से उसके घर के पास ही तीन लीटर, बाबई पुलिस ने सतीश के पान के टप के सामने ग्राम आहारखेड़ा से सतीश पिता मंगल सिंह चौहान 29 वर्ष के कब्जे से 15 पाव देसी मदिरा करीब 1000 रुपए की, पचमढ़ी पुलिस ने जैन मंदिर के पीछे पचमढ़ी से राजा पिता वीरेन्द्र 24 वर्ष, निवासी सुभाष मार्ग पचमढ़ी के कब्जे से तीन लीटर, पिपरिया पुलिस ने आदिवासी मोहल्ला बिजली के खंभे के पास ग्राम चांदौन से अजय उर्फ अज्जू राय पिता नन्हेंवीर 39 वर्ष, निवासी चांदौन से 18 पाव देसी मदिरा करीब 1620 रुपए की जब्त की है।
बनखेड़ी पुलिस ने ग्राम फांसीढाना बनखेड़ी रोड से गणेशराम गुर्जर पिता नन्हेंभैया 45 वर्ष से 15 लीटर कच्ची, ग्राम फांसीढाना से ही सरोज बाई पति जगदेव भरिया 40 वर्ष से पांच लीटर, पिपरिया पुलिस ने ग्राम रामपुर टोला से हरीश ठाकुर पिता सुरेश भलावी 24 वर्ष से पांच लीटर, देहात थाना पुलिस ने पिंक सिटी कालोनी बाबई रोड होशंगाबाद से टीकाराम पिता हरिशंकर बमतेले 25 वर्ष, निवासी संजय नगर होशंगाबाद से 50 पाव देसी मदिरा करीब 3000 रुपए की, कोतवाली पुलिस ने बी केबिन के पास ईदगाह मोहल्ला से राखी बाई कुचबंदिया पति मोहन सिंह 42 वर्ष से पांच लीटर कच्ची, रिंकीबाई पति अजय मेषकर से पांच लीटर, ब्रिज के नीचे बंगाली कालोनी से रामसिंह सिकलीकर पिता सरदार 50 वर्ष, निवासी बंगाली कालोनी से पांच लीटर, रामचरण पिता अर्जुन 60 वर्ष, निवासी संजय नगर सेचार लीटर, नारायण नगर में पुलिया के पास से हरिओम पिता शंभूलाल मेहरा 20 वर्ष से 30 पाव मदिरा प्लेन करीब 1800 रुपए, आमदगढ़ चौराह से अजय पिता मुरलीधर जाटव 21 वर्ष से 22 पाव प्लेन देसी मदिरा करीब 1100 रुपए, गैरेज लाइन के पास सलमान पिता अजीज खान 30 वर्ष, निवासी बंगाली कालोनी से 16 पाव देसी प्लेन करीब 800 रुपए की जब्त की।
इटारसी पुलिस ने गौतम पिता राधे श्याम कुचबंदिया 30 वर्ष, निवासी मेहरागांव से चार लीटर, श्याम पिता राधे श्याम कुचबंदिया से पांच लीटर अवैध शराब जब्त की है।