प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया 34 शिक्षकों का सम्मान

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया 34 शिक्षकों का सम्मान

इटारसी। राजनीतिक व्यक्तित्व केवल कॉलेज स्कूलों के भवन ही बनवा सकते हैं, लेकिन राष्ट्र और समाज को बनाने का काम तो शिक्षक ही करते हैं। शिक्षक ही बच्चों को दिशा देता है, वास्तव में एक आदर्श समाज को गढऩे का काम शिक्षक ही करता है।

उक्त उद्गार क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने शिक्षक हर दिन सम्माननीय है, शिक्षक दिवस का दिन तो केवल उस सम्मान के प्रदर्शन का है। उन्होंने कहा कि जब एक शिक्षक देश का राष्ट्रपति बन सकता है तो बाकी क्यों नहीं। डॉ शर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकों और स्कूल संचालकों को शुभकामनाएं दी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि शिक्षक स्कूलों मे बच्चों को नैतिक शिक्षा का जो पाठ पढ़ा रहे हैं, उससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति रुझान बड़ा है, मुझे यह कहने में जरा भी संदेह नहीं की आप जो बच्चों को गढ़ रहे हैं, यही बच्चे समाज, नगर, प्रदेश, देश को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएंगे।

कार्यक्रम को पीएसए के संरक्षक मंडल के सदस्य दीपक अग्रवाल एवं समाजसेवी मनीष सिंह ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल संगठन पिछले लगातार 14 वर्षों से जो शिक्षक सम्मान की परंपरा शुरू की है वह सराहनीय है। प्राइवेट संगठन के संस्थापक संरक्षक शिव भारद्वाज ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में न केवल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, शिक्षक दिवस, गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व आयोजित किए जाते हैं, बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों और त्योहार से परिचित कराने के लिए, होली, रक्षाबंधन, दशहरा दीपावली, गुरु पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती, ईद, क्रिसमस, पोंगल, लोहड़ी, जैसे त्यौहार भी मनाए जाते हैं ताकि बच्चे भारतीय संस्कृति संस्कार और त्योहार से परिचित हो सकंे।

पीएसए के अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने कहा कि संगठन पिछले 23 वर्षों से, शिव भारद्वाज जी के मार्गदर्शन में और नेतृत्व में लगातार हर क्षेत्र में काम कर रहा है, साथ ही 14 वर्ष में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है, उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ही संगठन की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति है। समारोह में श्रीमती ललिता पाठक, श्रीमती रितु राजपूत, श्रीमती मोनी साहू, श्रीमती सोनल जैन, श्रीमती निक्की मिश्रा राजपूत, श्रीमती अनुराधा गालर, नीरज शर्मा, श्रीमती वंदना डंढारे, श्रीमती सुरेखा धाकड़, श्रीमती नीलिमा कुंभारे, श्रीमती अर्चना रावत, प्रवीण अवस्थी, श्रीमती शोभा दीवान, श्रीमती वंदना पटेल, मीनाक्षी तारकेश, रुपाली मालवीय, श्रीमती मीनू नायर, डॉली सांकरिया, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती बरखा गौर, सिया रघुवर दास पटेल, श्रीमती रिमझिम कौशल, श्रीमती मीणा राठौर, डॉ मनीषा कंडारे, फिरोज खान, श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती वर्जीनिया सागर भेरुआ, सोनाली सिंह, श्रीमती नंदनी मोरे, श्रीमती नीतू रामहरिया, अनुराग दुबे, श्रीमती साधना योगी, प्रमोद कुमार पुरोहित, ज्योति रैकवार को प्रदान किया।

संचालन मनीता सिद्दीकी ने एवं आभार प्रदर्शन निीलेश जैन ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नटवर पटेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रनसुरमा, उपाध्यक्ष लोकेंद्र साहू, सह सचिव प्रशांत चौबे, राममोहन मलैया, एनपी चिमनिया, प्रकाश खंडेलवाल, बीएल मलैया, मुकेश मैना, अथर खान, आर के गौर, घनश्याम शर्मा, अशोक अवस्थी, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, आमिर अंसारी, प्रदीप जैन, रमेश प्रधान, मनोज पटेल, नदकिशोर बड़कुर, आनंद कुमार तिवारी, गजानन बोरीकर, डीपी शुक्ला, बसंत सोनी, विनोद योगी, रजत प्रधान, श्रीमती आरती जैसवाल, श्रीमती मनीता सिद्दीकी, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती सरोज चौहान, श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती मीना परसाई, श्रीमती बरखा पटेल, श्रीमती अंकिता चौबे, श्रीमती श्वेता वशिष्ठ, श्रीमती कीर्ति कनौजिया, सुश्री रश्मा भाटिया, साधना योगी, सुनील जैन, हरीश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!