सोमवार, 15 जुलाई से बंद रहेंगे जिले भर के निजी स्कूल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सोमवार 15 जुलाई से जिले के समस्त निजी स्कूल अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेंगे निजी स्कूल अनिश्चितकालीन रहेंगे। सोपास के जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया 2024 में जारी किये गये नियम के लिये पूर्व के सालों के डेटा की विस्तृत जानकारी भरने में खुद अधिनियम की कई विसंगतियों और पोर्टल की कमी के कारण संचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

श्री राजपूत ने बताया कि फीस अधिनियम की इन विसंगतियों, पोर्टल पर ख़ामियों, प्रारंभिक कक्षाओं में उम्र के लिये शासकीय व अशासकीय नियमों में भेद, बैग पॉलिसी के नाम पर जबरन दबाव बनाने, आरटीई के तीन वर्ष के पैसे का भुगतान न करने के विरोध में नर्मदापुरम जिले के सभी ब्लॉकों में 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन स्कूल बंद की घोषणा की गयी है।

इस संदर्भ में सोपास का प्रतिनिधिमंडल विधायक, शिक्षा मंत्री व सांसद के माध्यम से अपनी बात शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचाकर निराकरण का प्रयास करेगा। यदि निजी संचालकों को सहयोगात्मक निराकरण नहीं मिला तो यह आंदोलन प्रदेश स्तर पर जारी किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!