इटारसी। शहर में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर गांधीनगर क्षेत्र के दो वार्ड 22 एवं 23 में आयोजित किए गए। इस दौरान वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत बालाजी मंदिर के पास जनकल्याणकारी शिविर में नगर पालिका कार्यालय की टीम की उपस्थिति में वार्ड के नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया।
इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल के साथ ही नगर पालिका कार्यालय की कर्मचारियों की टीम उपस्थित थी।