नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदा पुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान माखन नगर क्षेत्र के ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द, मनवाड़ा, आरी, गनेरा, मढ़ावन एवं वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी के ग्राम सोनतलाई, ग्राम बांदरी एवं ग्राम रामपुर गुरा में आबकारी उडनदस्ता टीम ने तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की।
कार्यवाही कर कुल मिलाकर लगभग 1550 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जब्त कर नाले में फैलाया एवं शराब बनाने के अयोग्य किया। कुल 85 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की तलाश जारी है। जब्त महुआ शराब एवं लाहन की कुल कीमत लगभग 172000 रुपए आंकी गई है।
कार्रवाई में जिला उडऩदस्ता प्रभारी एनपी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू के साथ आबकारी प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया, भावना यादव का विशेष योगदान था।