दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुये रेल प्रशासन अलर्ट

Post by: Rohit Nage

Railway administration alert in view of Diwali and Chhath Puja
  • – रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

इटारसी। आगामी समय में रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है। रेलवे प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वायड की मदद से यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है तो यात्रियों से अपने साथ कोई भी विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने का अनुरोध किया जा रहा है।

भोपाल मंडल में त्योहारों पर संरक्षित, सुरक्षित और सुविधायुक्त यात्रा के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने दीवाली एवं छठ पूजा को ध्यान में रखते हुये ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सुद्वढ़ और सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके तहत, आरपीएफ ने मुख्य स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है, साथ ही रेल प्रशासन ने अपील की है कि ज्वलनशील एवं विस्फोटक समाग्री लेकर यात्रा न करें एवं कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो ऑनड्यूटी कर्मचारियों को सूचित करें।

आरपीएफ ने किये कई उपाय

  • सुरक्षा गश्त : आरपीएफ एवं जीआरपी की टीमें ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
  • सीसीटीवी निगरानी : स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनेटरिंग करते हुये संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
  • चेकिंग : रेल सुरक्षा बल द्वारा डॉग स्कवॉड एवं मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी स्टेशनों पर चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान रेल अधिनियम की धारा 164 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।
  • अपील : रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों से आग्रह करता है कि अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए पटाखे व ज्वलनशील पदार्थ ट्रेनों में न लायें, अगर वे किसी भी यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं के साथ यात्रा करते देखते हैं, तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा रेलवे हेल्प लाइन नम्बर 139 पर सूचित करें।
  • आरपीएफ की यह सख्त सुरक्षा व्यवस्था यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
error: Content is protected !!