रेलवे का ओएचई केबल टूटने से रेल यातायात प्रभावित

Post by: Rohit Nage

  • जबलपुर-इटारसी के बीच अप ट्रैक हुआ बंद
  • जबलपुर,पिपरिया और इटारसी से टॉवर वैन बुलाई

इटारसी। जबलपुर और इटारसी के मध्य रेलवे स्टेशन सालीचौका में रेलवे की ओएचई केबल टूटने से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। जबलपुर से इटारसी जाने वाला अप ट्रैक शाम 5.25 बजे से से बंद हो गया। जिस कारण जबलपुर से इटारसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को सालीचौका के पहले खड़े कराया गया है।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया सालीचौका रेलवे स्टेशन पर शाम 5.25 बजे ओएचई तार टूटा है। जिससे अप लाइन जबलपुर से इटारसी जाने वाला ट्रैक बंद प्रभावित हुआ है। ओएचई लाइन को सुधारने का कार्य शुरू हो गया है। पिपरिया, बोहानी और इटारसी से टॉवर वैन बुलाई है। सुधारने का काम जारी है। 1 डेढ़ घंटे में अप ट्रैक चालू हो जाएगा। घटना से डाउन लाइन इटारसी से जबलपुर जाने वाले रूट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यहां ट्रेनें आ रहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!