रेलवे ने भोपाल, इटारसी, हरदा से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Know, now Patalkot Express will run with these numbers and timings

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) नेे गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी- बीकानेर स्पेशल (Bikaner-Sainagar Shirdi- Bikaner Special) एक्सप्रेस के दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे बढ़ाए हैं। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर (Bikaner) से 27 जुलाई तक संचालित होनी थी। अब इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन साईनगर शिर्डी (Sainagar Shirdi) से 28 जुलाई तक संचालित होनी थी। अब इसे 01 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडल के भोपाल (Bhopal) , इटारसी (Itarsi), हरदा (Harda) स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09-09 ट्रिप और चलेगी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 09-09 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना (Satna), कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur) एवं इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।

  • ट्रेन संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 01 अगस्त 2024 से 26 सितंबर 2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती हैं।
  • ट्रेन संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 04 अगस्त 2024 से 29 सितंबर 2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार

  • ट्रेन संख्या 03245 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 31 जुलाई 2024 तक अधिसूचित, अब 07 अगस्त 2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03246 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 02 अगस्त 2024 तक अधिसूचित, अब 09 अगस्त 2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03251 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल, जो 29. अगस्त 2024 तक अधिसूचित थी, अब 04 सितंबर 2024 एवं 05 सितंबर 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03252 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल, जो 31 अगस्त 2024 तक अधिसूचित, अब 06 एवं 07 सितंबर 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03259 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 30 अगस्त 2024 तक अधिसूचित, अब 06 सितंबर 2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03260 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 01 अगस्त 2024 तक अधिसूचित, अब 08 अगस्त 2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03247 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 अगस्त 2024 तक अधिसूचित थी, अब 01 एवं 08 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03248 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 27 अगस्त 2024 तक अधिसूचित थी, अब 03 एवं 10 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03241 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 26 अगस्त 2024 तक अधिसूचित थी, अब 02 एवं 09 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • ट्रेन संख्या 03242 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 अगस्त 2024 तक अधिसूचित थी, अब 04 एवं 11 अगस्म 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5-5 ट्रिप और चलेगी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 05-05 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • ट्रेन संख्या 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जो 27 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 03 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक और चलती रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल, जो 29 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 05 अगस्त 2024 से 02 सितंबर 2024 तक और चलती रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!