इटारसी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल (West Central Railway, Bhopal Division) द्वारा पवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन परियोजना (Pawarkheda-Jujharpur Rail Line Project) की भूमि अधिग्रहण के परिवार को नियुक्ति देने के लिये अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2019 निर्धारित थी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश 11 नवंबर 2019 के तहत इस भर्ती पर रोक लगा दी गई है, जिसके कारण नये आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अनुभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेल प्रशासन द्वारा इस कार्य हेतु किसी भी एजेंसी या व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है। कृपया इस संबंध में किसी भी व्यक्ति या एजेंसी के बहकावे में न आएं।