जनवरी में जबलपुर और सनावद में होंगे रजक समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रजक समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को जायसवाल धर्मशाला सनावद में होगा।

अखिल भारतीय रजक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकर्ता राजकुमार मालवीय ने बताया कि अपने समानांतर सुयोग्य जीवनसाथी के चयन हेतु रजक समाज के विवाह योग्य बालक बालिकाओं के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना को साकार करने के उद्देश्य से होने वाले रजक समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को मालवीय रजक धोबी समाज युवा संगठन सनावद द्वारा जायसवाल धर्मशाला में एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ जबलपुर द्वारा पंचम युवक युवती परिचय सम्मेलन निशुल्क आदर्श विवाह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी बसंत पंचमी को समन्वय सेवा केंद्र छोटी लाइन फाटक जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है।

रजक समाज के राजकुमार मालवीय, दुर्गेश सोनिया, मनीष परदेसी, नर्मदापुरम, अनिल बातव, रामजीवन अहिरे सिवनी मालवा, डॉक्टर धन्नूलाल बाथरे बनखेड़ी, कैलाश बाथरे, राजेश रजक पिपरिया, महेश कनौजिया अप्पू पचमढ़ी ने रजक समाज के सदस्यों से आग्रह किया है कि परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह की महत्ता का लाभ प्राप्त कर आयोजन को सफल बनाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!