---Advertisement---

सेमेरिटंस स्कूल में एनसीसी कैडेट्स की रैंक सेरेमनी हुई

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। 13 मप्र बटालियन (3 MP Battalion) से संबद्ध सेमेरिटंस सीनियर सैकंड्री स्कूल (Semirtan’s Senior Secondary School) में शुक्रवार को कमांडिंग ऑफिसर (Commanding Officer) कर्नल हरप्रीत सिंह (Colonel Harpreet Singh) के निर्देश पर द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) को रैंक (Rank) लगाई गई। इसमें हनी राजपूत को सार्जेंट, आरुष दुबे और अनमोल जैन को सीपीएल, दिव्यांश सोनी और हर्ष गौर को एलसीपीएल रैंक लगाई गई।

कैडेट्स की इस उपलब्धि पर संस्था ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्देशक ने उन्हें अपने साथ टी-पार्टी का मौका दिया एवं उनकी भविष्य की क्या योजना है, इस पर उनसे चर्चा की। संस्था निर्देशक डॉ. आशुतोष शर्मा (Dr. Ashutosh Sharma) ने उद्बोधन में बताया कि एनसीसी कैडेट्स हमारी भारतीय सेना की नींव है। बड़ी खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आपके लिए अग्निवीर योजना ( Agniveer Yojana) की शुरुआत करवाई है। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, प्रदीप यादव, विजय श्रीवास्तव, गल्र्स केयर टेकर ऑफिसर ममता चौहान मौजूद रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!