चार दिन बाद भी नहीं खुला रसूलिया डबल फाटक

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे ने अनुरक्षण कार्य के लिए रसूलिया का रेलवे फाटक (Rasuliya double gate) चार दिन के लिए 8 से 10 नवंबर की रात तक बंद करने की सूचना जारी की थी। लेकिन, पांच दिन तक यहां काम चलता रहा और रेलवे फाटक नहीं खुला। आज भी यहां रेलवे का काम चलता रहा लेकिन रेलवे ने कोई दूसरी सूचना जारी नहीं की। खबर में जो फोटो है, वह आज 11 नवंबर की है।

Rasuliya gate
उल्लेखनीय है कि इटारसी-होशंगाबाद रोड (Itarsi-Hoshangabad Road) पर पहाडिय़ा तिराहे पर स्थित रसूलिया रेलवे फाटक चार दिन के लिए बंद किया गया था। सूचना जारी की गई थी कि भोपाल-इटारसी रेल खंड पर होशंगाबाद-पोवारखेड़ा के मध्य किमी संख्या 759/06-08 पर स्थित समपार फाटक क्रमांक- 231 (रसूलिया डबल फाटक) पर अनुरक्षण कार्य किया जाना है। अनुरक्षण कार्य के दौरान 07 नवंबर 2021 की सुबह 08 बजे से 10 नवंबर 2021 की रात 09 बजे तक चार दिनों के लिए रसूलिया डबल फाटक सड़क यातायात हेतु पूर्णत: बन्द रहेगा। रेलवे का काम इस फाटक पर आज भी चलता रहा। यानी 10 नवंबर की रात 9 बजे के बाद भी इसे बंद रखा गया और आज यानी 11 नवंबर को भी रेलवे का काम चलता रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!