रविवार (Sunday) से चौपाटी (Chowpatty) पर भेजे जा सकते रेहड़ी वाले

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रविवार से सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वालों को चौपाटी स्थल पर भेजा जा सकता है। chowpatiआज नगर पालिका ने यहां स्थल की सफाई और धुलाई करके तैयारी की है। अधिकारियों (officers) ने भी स्थल निरीक्षण कर जो कमियां थीं, उन्हें दुरुस्त करके रविवार शाम के पूर्व व्यवस्थित करने को कहा है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (Subdivisional officer revenue)और नगर पालिका प्रशासन एमएस रघुवंशी (Ms raghuvanshi)के साथ सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malaviya), प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) आदि ने चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (Prime Minister Street Vendors Self-Reliant Fund Scheme)के अंतर्गत पंजीकृत (Registered)रेहड़ी वालों को यहां स्थापित किया जाएगा ताकि रोड किनारे से इनको हटाकर यातायात को पूर्ण रूप से सुचारू किया जा सके। अभी ये लोग अटल पार्क के सामने रेहड़ी लगाते हैं जिससे न सिर्फ पार्क आने वालों को पार्किंग का अभाव हो गया है, बल्कि इनके यहां भीड़ होने से इस रोड के ट्रैफिक में भी परेशानी आ रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!