पटवारी संघ ने तहसीलदार के माध्यम से कमिश्रर को दिया ज्ञापन
इटारसी। मप्र पटवारी संघ तहसील इटारसी (MP Patwari Union Tehsil Itarsi) शाखा ने सारा एप पर उपलब्ध सार्थक मॉड्यूल का बहिष्कार करते हुए इसके माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया और कमिश्रर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से सौंपा है।
संघ का कहना है कि पटवारी 24 घंटे, सातों दिन सारे शासकीय कार्य कर रहा है। पटवारियों की मेहनत का ही परिणाम है कि मप्र शासन को राजस्व संबंधी सेवाओं में एक नंबर आने पर प्रधानमंत्री ने सम्मानित भी किया है। बावजूद इसके पटवारियों के कार्यों को महत्व न देते हुए उस पर नित नये कार्यों, योजनाओं को लागू कर दिया जाता है। कार्य संपादन के लिए कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं। अब सारा एप्लीकेशन पर सार्थक ऑप्शन के माध्यम से पटवारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं जिससे शासन व पटवारियों के मध्य एक अविश्वास की स्थिति निर्मित हो गयी है और लगता है कि पटवारियों को प्रताडि़त करने सार्थक एप लागू किया गया है।
46 विभागों का काम करते हैं
पटवारी संघ ने कहा कि पटवारी फील्ड का कर्मचारी है और शासन के 46 विभागों का कार्य मैदानी स्तर पर संपादित कर रहा है। अत: पटवारियों के कार्यों की प्रकृति को देखते हुए उस पर इस प्रकार सारा एप पर सार्थक मॉड्यूल ऑप्शन के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराया जाना अव्यवहारिक होकर गलत है। इस स्थिति में न केवल पटवारी संवर्ग द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्य बाधित होंगे अपितु इससे पटवारी संवर्ग का शोषण और बढ़ जाएगा।
सामूहिक रूप से अनइंस्टाल करेंगे
पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि ज्ञापन के बावजूद सार्थक मॉड्यूल ऑप्शन को तत्काल नहीं हटाया और पटवारियों की ऑनलाइन उपस्थिति संबंधी आदेश को निरस्त नहीं किया तो 10 अप्रैल से प्रदेश की समस्त 424 तहसीलों में पटवारी सामूहिक रूप से सारा एप को अपने मोबाइल से इनइंस्टाल कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी आयुक्त भू अभिलेख मप्र की होगी। पटवारियों पर अनावश्यक दबाव पर पटवारी संघ आंदोलन करने व न्यायालयीन कार्यवाही हेतु बाध्य होगा।