नर्मदापुरम। सोनीपत हरियाणा में आयोजित सीबीएसई नेशनल जूडो प्रतियोगिता में समेरिटन्स स्कूल की छात्रा ऋषिका राजपूत में कांस्य पदक जीता।
रिषिका ने कांस्य पदक 50 किलो वर्ग समूह में जीता रिषिका मध्य प्रदेश के एकमात्र छात्रा है, जिन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया इस उपलब्धि पर राहुल व्यास, सेमरिटेंस स्कूल डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए ऋषिका राजपूत को बधाई और शुभकामना दी।