आज से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

Post by: Rohit Nage

  • – ऑटोवाहन चालकों ने ऑटो रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
  • – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने हरी झंडी दिखाकर किया वाहन रैली को रवाना

नर्मदापुरम। जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को जागरूकता गतिविधियों के तहत विशाल ऑटो रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी सख्या में ऑटो चालकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, आरटीओ श्रीमती निशा चौहान, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ऑटो चालक संघ द्वारा कलेक्टर सुश्री मीना का स्वागत किया गया। ऑटो चालकों द्वारा विभिन्न सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर बैनर लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही वाहन में जागरूकता के पोस्टर्स भी लगाए।

कलेक्टर सुश्री मीना सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। ऑटो रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर सतरस्ता, हलवाई चौक, पांडे हॉस्पिटल, इंदिरा चौक, बस्टैंड , मीनाक्षी चौक, हरियाली चौक होते हुए आरटीओ कार्यालय में समापन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!