लूट एवं चोरी : 4. 25 लाख के सोने के आभूषण और मोबाइल जब्त
Robbery and theft: 4. Gold jewelery and mobiles worth 25 lakhs seized

लूट एवं चोरी : 4. 25 लाख के सोने के आभूषण और मोबाइल जब्त

इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में लूट एवं चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब सवा चार लाख रुपए के सोने के आभूषण और मोबाइल जब्त किये हैं।ये सभी चोरियां झेलम एक्सप्रेस, पंजाबमेल और नर्मदा एक्सप्रेस में हुई थीं, जिनमें लेडीज पर्स चोरी, मोबाइल छीनकर भागना और मोबाइल चोरी करना शामिल है। विवेचना के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रकरण में चोरी गया मशरुका 01 सोने का मंगलसूत्र ,01 जोड़ सोने के कंगन, 01 सोने की अंगूठी कुल 3,33,000 रुपए और अन्य चोरियों में मोबाइल बरामद किये हैं।

ये हुई थीं घटनाएं

– 18 अप्रैल 22 को ट्रेन 18234 नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच ए/1 से फरियादी अमन श्रीवास्तव शहडोल से भोपाल की यात्रा कर रहे थे, यात्रा के दौरान उनकी पत्नी का एक लेडीज पर्स चोरी हो गया था जिसमें सोने के कंगन, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की दो अंगूठी, नगदी, एक मोबाइल चोरी हो गया था।
– 29 अप्रैल 22 को ट्रेन 11078 झेलम एक्सप्रेस स्लीपर कोच में अंकित गिरि गोस्वामी का मोबाइल भोपाल से हरदा की यात्रा के दौरान एक लड़का हाथ से छीनकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया था।
– 23 अप्रैल 22 को ट्रेन 12137 पंजाब मेल में निष्ठा अग्रवाल का एक आई फोन एप्पल कंपनी का मोबाइल चोरी हो जाने पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी-
– सतेन्द्र कौरव पिता स्व. श्री राम सिंह कौरव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना करेली जिला नरसिंहपुर मप्र। नर्मदा एक्सप्रेस से लेडीज पर्स चोरी किया था। जिससे 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ सोने के कंगन, 1 सोने की अंगूठी कुल 3,33,000 रुपए बरामद किये।
– अनिल जादौन पिता महेश सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम अटा थाना सुमावली जिला मुरैना मप्र। पंजाबमेल से महिला यात्री का 50 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी कर भागा था।
3- उमेश पवार पिता भीमा पवार उम्र 18 साल निवासी मुकुंदवाडी थाना मुकुंदवाडी जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र। एक 18 हजार और एक 24 हजार रुपए का मोबाइल बरामद किया।

कुल बरामद माल-

01 सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ सोने के कंगन, 02 सोने की अंगूठी, 01 आई फोन मोबाइल एप्पल कंपनी का, 03 मोबाइल। कुल कीमती लगभत 04 लाख 25 हजार रुपए का मसरूका बरामद किया गया है।

इनकी रही भूमिका

निरीक्षक बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया, उपनिरीक्षक के एम रिछारिया, बीएस देवड़े, आरएस बकोरिया, ओपी गढ़वाल, श्रीलाल, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, राम स्वयंवर सिंह, आरक्षक अमित तोमर, विष्णुमूर्ति शुक्ल, सुमित, आरपीएफ़ इटारसी के प्रधान आरक्षक संतोष भदौरिया, योगेश, चंद्रमोहन की भूमिका रही।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!