इटारसी। नगर पालिका ने लगातार दो दिन की कार्रवाई में बस स्टैंड के पास से डेढ़ करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मुक्त करायी है। कल ही विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने इसके निर्देश सूखा सरोवर में हुए एक कार्यक्रम में सीएमओ को दिये थे। नपा ने इस पर अपना कब्जा करके सील कर दिया है। पिछले दिनों यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी पुलिस और आबकारी की टीम ने जब्त की थी।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका की टीम ने आज बस स्टैंड के पास स्थित नगर पालिका के काम्पलेक्स में संचालित लॉयन जिम का सामान निकालकर उसे सील कर दिया है। नगर पालिका ने इसकी लीज समाप्त करके इस पर कब्जा भी कर लिया है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी के अधीपत्य के इस स्पेश पर फिलहाल लॉयन जिम संचालक मनोज बामने का कब्जा था। नगर पालिका की ओर से बताया गया है कि इस जगह को लीज पर दिया गया था। लेकिन, विगत लगभग बीस वर्षों से लीज का नवीनीकरण नहीं कराया गया था, अत: इसे निरस्त करके नगर पालिका ने इस पर कब्जा कर लिया है।