आरटीओ ने बस मालिकों की बैठक में दिये निर्देश

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office) में आरटीओ (RTO) ने बस मालिकों (Bus Owners) की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान (RTO Officer Mrs. Nisha Chauhan) ने जिले में संचालित बसों के मालिकों के साथ परिवहन कार्यालय में एक बैठक लेते हुए, बसों में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने तथा यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिये।

इस बैठक में जिले के सभी बस ऑपरेटर (Bus Operator) शामिल हुए तथा शीघ्र ही अपनी बसों में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने तथा नियमों के पालन करने को कहा। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया की बस मालिकों को 2 दिन के भीतर बसों की कमियों जैसे आपातकालीन खिड़की सही करना, खिड़की के पास वाली शीट हटाना, अग्निशमन यंत्र सही रखना, मेडिकल बॉक्स सही रखना, तेज गति से वाहन न चलाने हेतु चालक को निर्देशित करना, जगह-जगह वाहन न रोकना, अधिक किराया न लेना, यात्रा टिकट में बस कंपनी का नाम, चालक तथा परिचालक का वर्दी पहनना, अधिक सवारी न बैठने संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं को दूर न करने की स्थिति में चलानी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!