नर्मदापुरम। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन विभाग की टीम द्वारा नर्मदापुरम जिले के विभिन्न मार्गो में चेकिंग करते हुए 3 ऑटो बिना परमिट मार्ग पर सवारी ले जाते हुए जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया तथा 3 ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर 9 हजार की चलानी कार्यवाही की गई।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती चौहान ने सभी शहरी एवं ग्रामीण मार्गो पर चलने वाले ऑटो संचालकों को जल्द से जल्द अपने ऑटो के सभी कागजात पूरे करने का आग्रह किया है। कागजात पूरे न होने पर जब्ती की कार्यवाही जारी रहेगी। जांच दल में लखन बाबू सहित राकेश चौरे, राजेश्वरी, उदयभान, गोलू पटेल शामिल रहे।