हनुमान चालीसा पाठ कर भाजपा जिलाधध्यक्ष को भेंट किया हनुमान जी का चित्र
नर्मदापुरम। रतलाम की घटना पर कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है आज नर्मदापुरम नगर कांग्रेस द्वारा रामजीबाबा समाधि पर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ और आरती कर हनुमान जी का चित्र भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल को सौंपा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, अजय सैनी, ने कहा कि भाजपा एक ओर राम के नाम पर राजनीति करती है वहीं हनुमान जी के अपनाम पर पूरे जनमानस की भावनाएं आहत की है। प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्यक्ष, शिवराज चंद्रोल, ने कहा की भाजपा ने हनुमान जी का अपमान किया है, भाजपा का चरित्र जनता के सामने है, ये दोहरा चरित्र अपनाती है। एक ओर हनुमान जी का अपमान करती है वहीं दूसरी ओर खुद को रामभक्त बताती है। वरिष्ठ कांग्रेसी बीनू बुधौलिया, जिला प्रवक्ता महेश पांडेय, संतोष तोमर, भूपेश थापक ने कहा कि आज कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पथ कर भाजपा की सद्बुद्धि की प्रार्थना की और प्रतीक स्वरूप हनुमान जी का चित्र देकर भाजपा को आइना दिखाया। पूर्व नपा अध्यक्ष मीना वर्मा, राकेश रघुवंशी, युवा नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने कहा कि जनता भाजपा के भ्रमजाल को समझ चुकी है और उनके झूठे धार्मिक आडंबर में नहीं फसेंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमसिंह सोलंकी, बबलू राठौर, विक्की मौर्य, किसान नगर अध्यक्ष कपिल यादव, इरशाद अहमद सिद्दीकी, संजय गौर, दीपसिंह सिसोदिया, अज़हर खान, सचिन जैन, प्रताप ठाकुर,चंदू जैन, पंकज पचौरी, पूर्व पार्षद कुलदीप राठौर,, विवेक श्रीवास्तव, श्याम दुबे, अमित खत्री, शैलेन्द्र तोमर, आनंद थापक, सिद्धार्थ शर्मा, नीरज सैनी, अनुराग रायचंदानी, कैलाश मांझी, आफरीद खान, हर्ष मलैया, रितिक चौहान, प्रकाश यादव, अंकित दुबे, राहुल राजोरिया, मनीष मिश्रा, रोहन जैन, गुलाम मुस्तफा, फैजान उल हक, उमाशंकर यादव, प्रियांश ठाकुर, राहुल संकट, तुकाराम यादव, नंदू बाबरिया समेत अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे ।
भाजपा कार्यालय में पोस्टर लहराए
इस दौरान भाजपा कार्यालय में हंगामे की स्थिति रही। नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, राकेश शर्मा, अजय सैनी, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्यक्ष, शिवराज चंद्रोल, विचार विभाग के भूपेश थापक, राकेश रघुवंशी, कुलदीप राठौड़, सत्यम तिवारी ने पोस्टर लहराए, तब भाजपा नेताओं ने पोस्टर फाडऩे की नाकाम कोशिश की। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल से मांग की कि भाजपा नेताओं द्वारा रतलाम में जो अनैतिक कृत्य व हनुमान जी का अपमान किया इस पर नर्मदापुरम भाजपा माफी मांगे।