साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली, जमकर झूमे भक्त

Post by: Rohit Nage

Sai Baba's Palki Yatra taken out, devotees danced enthusiastically

इटारसी। साईं सेवा समिति एवं खेड़ापति मंदिर समिति हर वर्ष की तरह वर्ष के अंतिम दिन भक्तों के लिए भक्ति के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज दोपहर श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली। पालकी यात्रा में सैंकड़ों भक्त शामिल हुए और करीब तीन किलोमीटर से अधिक का सफर तय करके खेड़ापति मंदिर परिसर सीपीई के पास पहुंचे।

यहां शाम 4 बजे से भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने यहां स्वच्छता व्यवस्था की ताकि भक्तों को प्रसादी ग्रहण करने में परेशानी न हो। मंदिर के आसपास विशेष तौर पर सफाई की गई। ओवर ब्रिज मार्ग से होती हुई पालकी यात्रा शनि मंदिर, पुरानी इटारसी मुख्य मार्ग से आजाद चौराहा, डायवर्सन मार्ग, तहसील तिराहा होती हुई आयोजन स्थल सीपीई गेट के पास वाले खेड़ापति मंदिर पहुंची। दोपहर में यहां अभिषेक एवं महाआरती के पश्चात भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!