भाजपा के दिवंगत नेताओं को किया नमन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाश नारायण सारंग बाबूजी (Senior BJP leader Late Kailash Narayan Sarang Babuji) को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन नगर भाजपा द्वारा स्थानीय पत्रकार भवन में किया गया।साथ ही साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरिवल्लभ सोनी (Senior Leader Late Harivallabh Soni), हिम्मत सिंह मुख्तियार (Himmat Singh Mukhtiar) एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युवा व्यवसायी संजय खंडेलवाल (District President, young businessman Sanjay Khandelwal) की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया एवं श्रद्धांजलि दी गई। आज इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल ने भी आठवी लाइन में इच्छापूर्ति गणेश मंदिर के सामने कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (City Board President Dr. Neeraj Jain) ने बताया की स्व कैलाश नारायण सारंग प्रदेश भाजपा के विकास पुरुष थे। वह मध्य प्रदेश के विकास के लिए सदा संघर्षरत थे, उन्हें हमेशा एक मेहनती और जि मेदार नेता के तौर पर याद किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी एवं प्रमोद पगारे ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंत में क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बताया की उन्हें स्व कैलाश जैसे नेता के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह प्रदेश भाजपा के वट वृक्ष थे। श्रद्धांजकल सभा में भाजपा नगर मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!