होशंगाबाद। रजक समाज द्वारा एबीडीएम नर्मदापुरम के तत्वावधान में रविवार को समाज के आराध्य संत गाडगे बाबा की 145 वीं जन्म जयंती पुलिस लाईन स्थित मैरिज गार्डन में मनाई गई। इस दौरान रजक समाज की प्रतिभाओं का सम्मान एवं भंडारे का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संत गाड़गे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके हुई। कार्यक्रम में एबीडीएम प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, विश्व रजक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाहर, रजक कल्याण समिति अध्यक्ष पूरनलाल कन्नौजिया विशेष रूप से उपस्थित थे। रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने एवं समाज की राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग उठी और मंच से सभी ने संकल्प भी लिया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष महेश बाथरे द्वारा दिया गया। एबीडीएम मप्र अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि रजक समाज को एक सूत्र में बंधकर संगठित रहना होगा तभी हम सरकारों के सामने अपनी बात रख सकेंगे। मप्र में सिर्फ तीन जिलों में रजक समाज अनुसूचित जाति में आती है लेकिन मप्र के अन्य जिलों से भेदभाव क्यों इसके लिए हम मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुके है लेकिन नतीजा शून्य है। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम भोपाल से दिल्ली तक मार्च करेंगे।
विश्व रजक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाहर ने कहा कि हमारे समाज का हर राजनैतिक दलों ने शोषण किया है। हमारी वर्षों पुरानी मांगों को किसी भी पार्टी ने पूरा नहीं किया है और न ही राजनीति में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है। हम हमारी समाज संगठित है और पूरी ताकत से राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से मिलकर आने वाले नगरीय निकाय चुनावों में अपना प्रतिनिधित्व मांगेगी।
कार्यक्रम को देवीदयाल भारती, राजू मालवीय, यशवंत मालवीय, रमेश लश्करी, पूरन कन्नौजिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने किया एवं आभार रामगोपाल मालवीय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विजया कदम, लीलाधर मनवारे, बाबूलाल चौहान, कैलाश कन्नौजिया, चंद्रभान कन्नौजिया, वीरेंद्र तिलोटिया, शंकर परदेशी, अमित मालवीय, सज्जन मालवीय, शेरसिंह नागोरिया, नंदलाल भगोरिया, कैलाश भगोरिया, गिरीश मालवीय, रामजीवन अहिरे, अनिल बातव, शुभम मालवीय, विनोद कन्नौजिया सहित जिलेभर से समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रिया मालवीय, प्रिया कन्नौजिया, आदर्श मालवीय, भूमिका मालवीय, रिया मालवीय, अश्लेषा बनोरिया, तनु मालवीय, पलक मालवीय, ईशा अहिरे, साक्षी अहीरे, साक्षी अहीरे, खुशी मालवीय, नेहा बाथरी। खेल के क्षेत्र में शेफाली रजक और प्रीति रजक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के लिए। हॉकी के लिए हर्ष डोगरे, आकाश मालवीय को कुश्ती, कोरोना योद्धा के रूप में प्रशांत कन्नौजिया, दुर्गेश सोनिया, डांस इंडिया डांस में प्रतिनिधित्व करने वाले वीरेंद्र मिंटू मालवीय, मीडिया क्षेत्र में समाज की प्रतिभा दीपेश सोनिया, ललित मालवीय, राजेन्द्र मालवीय का सम्मान किया गया।