ब्रांड एम्बेसडर बनी सारिका घारू

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों एवं त्रि.स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन.2021 में निर्वाचन के प्रति मतदाताओं में जन.जागरूकता लाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया, पिपरिया जिला होशंगाबाद की अध्यापिका सारिका घारू को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि सारिका घारू जिलों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारी से विचार-विमर्श कर सेन्स की गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगी। उन्होंने बताया है कि घारू को आवश्यक सहयोग के लिये सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!