शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

राष्ट्रभारती स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शन और बाल मेला

इटारसी। राष्ट्र भारती हायर सैकंड्री स्कूल (Rashtra Bharati Higher Secondary School) में बाल मेला, कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं कला से संबंधित कई विशेष प्रकार के मॉडल शाला के विद्यार्थियों ने तैयार कर प्रस्तुत किये, जिसमें हार्ट वर्किंग (Heart Working), बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली, स्मोक ऑब्जॉर्बर (Smoke Absorber), हाइड्रोलिक पावर ब्रिज (Hydraulic Power Bridge) एवं स्केलेटर (Sclater) जैसे कई मॉडल आकर्षण रहे।

शाला के छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाए। कार्यक्रम में सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा (Mrs. Ritu Mehra), इटारसी एसआई श्रद्धा राजपूत (Shraddha Rajput) एवं इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों के बनाए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर राष्ट्र भारती परिवार को बधाई प्रेषित की। शाला की प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल (Mrs. Aarti Jaiswal) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!