सिवनी मालवा। स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान (School Education Department) के तहत विकासखंड सिवनी मालवा में जादू नहीं विज्ञान है, समझना, समझाना आसान है, के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कार्यक्रम में विकास खंड के 23 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना प्रभारी सहायक संचालक एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी (Development Block Education Officer Shyam Singh Raghuvanshi) तथा नोडल सुरेंद्र कुमार पाटिल प्रभारी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने किया। जादू नहीं विज्ञान है, के अंतर्गत कक्षा नौवीं से बारहवीं के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति जागरूक करने में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए चमत्कारी घटनाओं के पीछे निहित विज्ञान के बारे में नाटक मंचन के माध्यम से जागरूक किया। संचालन प्रकाश व्यास उच्च माध्यमिक शिक्षक ने किया। विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान के अंतर्गत प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा, तृतीय शासकीय हाई स्कूल नाहरकोला, चतुर्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा, पांचवा शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर ने प्राप्त किया।