मंदिर संरक्षण को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

मंदिर संरक्षण को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

इटारसी। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगवीर राजवंशी के नेतृत्व में मंदिर संरक्षण को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद विभाग मंत्री विनोद कसार ने बताया कि इटारसी रेल्वे स्टेशन के सामने काफी प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। इटारसी रेल्वे स्टेशन का चयन अमृत रेल्वे स्टेशन के लिए हुआ है।

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर स्टेशन से काफी दूरी पर स्थित है, जो रेल्वे के विकास में बाधक नहीं है। नगर अध्यक्ष नीरज सोनपुरे ने कहा कि सन् 2014 में विकास के नाम पर मंदिर को हटाने का प्रयास किया था। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर को धर्म हित में सुरक्षित रूप प्रदान किया था। मध्यप्रदेश सार्वजनिक स्थान (धार्मिक भवन एवं गतिविधियो का विनियमन) अधिनियम 2001 एवं नियम 2015 के अनुसार सन 2009 के पहले बने धार्मिक स्थलों को राज्य सरकार ने संरक्षण दिया है, अत: मुख्यमंत्री से निवेदन है कि धार्मिक आस्थाओं तथा भावनाओं का सम्मान करते हुये रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर को संरक्षण प्रदान करने का निर्देश जिला एवं प्रशासन को दें।

मंत्री जगवीर राजवंशी ने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि धर्म स्थल को शिफ्ट करने की योजना को लेकर प्रारंभिक दौर की बैठकें भी धार्मिक संगठनों से हो चुकी हैं। मंदिर को बाधा बता कर हटाने का प्रयास किया तो अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल एवं नगर के सभी हिन्दू संगठन व सनातन धर्म उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन देने मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा, राजेश शर्मा, शरद चंद्र शास्त्री सहित ओम प्रकाश राणा, गौरव बाथव, जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर, जीत सिंह, सत्विन्दर सिंह, नगर अध्यक्ष नीरज सोनपुरे, लकी सैनी, , अनुराग चौधरी, आदित्य पटेल, देवेंद्र तिवारी, आशीष बागवान, करन कुचबंदिया, यश आठनेरे, प्रेमदास चौरे, रवि मालवीय, सुभाष भदौरिया, शुभम कश्यप, पुष्पेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!