नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम (Sports and Youth Welfare Department Narmadapuram) द्वारा संचालित हॉकी टर्फ मैदान पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को अब देश के हॉकी संस्थानों में खेलने का अवसर मिलने लगा है।
कोच जय सिंह भदौरिया एवं पवन सिंह के प्रयास एवं मेहनत से पूर्व में हॉकी फीडर (hockey feeder) सेंटर की प्रतियोगिता में भोपाल के हॉकी सेंटरों की टीमों को हराकर नर्मदापुरम चैंपियन बना था। आज मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी (Madhya Pradesh Hockey Academy) के लिए टर्फ मैदान के दो खिलाड़ियों कृष्णा दुबे एवं सत्यम सोलंकी का चयन हुआ है, जो मध्य प्रदेश राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल में रहकर अभ्यास करेंगे।
इसी प्रकार एक बालिका निर्मला सेगवार भारत की टॉप मोस्ट अकादमी में उच्च प्रशिक्षण केंद्र उड़ीसा में चयनित हुई हैं जो भारत के बड़े-बड़े खिलाड़ियों का अभ्यास केंद्र है। मध्य प्रदेश राज्य महिला फाइनल ट्रायल (Madhya Pradesh State Women’s Final Trial) के लिए नर्मदापुरम की, तीन बालिका खिलाड़ी टिया चारू और संजना मध्यप्रदेश राज्य अकादमी में 32 महिला खिलाड़ियों के साथ ग्वालियर मैं अभी प्रशिक्षण ले रही हैं।
उनका फाइनल चयन होना अभी बाकी है। सभी खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, समन्वयक महेंद्र पचलानिया, जयश्री रैकवार एवं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।