इटारसी। वैश्य समाज (महिला) प्रदेश अध्यक्ष मीना गुप्ता (Meena Gupta), संभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार (Neerja Faujdar) एवं जिला अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल (Usha Agarwal) की सहमति से श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal) को वैश्य समाज महिला इकाई का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।
निवर्तमान अध्यक्ष मनीषा अग्रवा (Manisha Agarwal), शिल्पा अग्रवाल (Shilpa Agarwal), नीतिका जैन (Nitika Jain), नीति जैन (Neeti Jain), ममता बंग (Mamta Bang) ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।