श्री दिगंबर तारण तरण जैन संगठन महासभा के अध्यक्ष बने अतुल
इटारसी। आज रविवार को पहली लाइन स्थित श्री चैत्यालय में श्री दिगंबर तारण तरण जैन समाज की संगठन सभा का चुनाव संपन्न हुआ।
निर्विरोध चुनाव में अध्यक्ष अतुल जैन स्व-श्रीपाल जैन, उपाध्यक्ष विवेक जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, सह उपाध्यक्ष निर्भय कुमार जैन, महामंत्री विवेक जैन स्व. रमेश जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ वैसाखिया स्व. संतोष वैसाखिया, सह सचिव अमित जैन और विशाल सिंघई चुने गए।
CATEGORIES social activity