इटारसी। ग्राम पंचायत पथरोटा (Gram Panchayat Pathrota) के निवासियों द्वारा आज 17 एवं 18 मार्च को रिवर्स ट्रैक्टर-ट्रॉली (Reverse Tractor-Trolley) और 19 एवं 20 मार्च को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता (Bullock Cart Racing Competition) का आयोजन किया जा रहा है।
श्री ग्यारहमुखी हनुमान (Shri Gyarahmukhi Hanuman) जी बैलगाड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता मुख्य मार्ग एनएच 69 से पश्चिम दिशा की ओर राइस मिल (Rice Mill) के पीछे ग्राम कीरतपुर (Village Kiratpur) में होगी। प्रतियोगिता में 21 हजार, 15 हजार, 13 हजार, 11 हजार, 9 हजार, 7 हजार, 5 हजार, 4501 रुपए, 4001 रुपए, 3501 रुपए 3101 रुपए, 2501 रुपए, 2101 रुपए, 2001 रुपए और 1501 रुपए सामान्य पट दौड़ में पुरस्कार दिया जाएगा।
रिवर्स ट्रैक्टर-ट्रॉली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए, द्वितीय 5001 रुपए और तृतीय 3001 रुपए पुरस्कार रहेंगे।