मनोरंजन। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी गाने का पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसें देखकर लोग इमोंसनल हुए। इस गाने में दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल नजर आएगें। यह गाना अधूरा 21अक्टूबर को रिलीज होगा। इसे श्रेया घोषाल और आर्को ने गाया है। बताया जा रहा है कि इस गाना सिद्धार्थ की श्रद्धांजलि होगी।
पोस्टर को पोस्ट किया श्रेया ने
सिंगर श्रेया घोषाल ने गाने का पोस्टर शेयर किया, जिसमें सिडनाज की फोटो है। हाथ से पेंट की गई फोटो पोस्टर में लिखा है, एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी पोस्टर शेयर करते हुए श्रेया ने कैप्शन में लिखा। वह एक स्टार थे और हमेशा रहेंगे.. लाखों दिलों का प्यार हमेशा के लिए चमकता रहेगा। हमारे अधूरे गाने.. अधूरा है पर फिर भी पूरा रहेगा.. सिडनाज का ये आखिरी गाना, हर फैन के ख्वाब में हमेशा के लिए हमारे दिलों में जिंदा रहेगा। यह 21 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है।